Sunday, August 3, 2025

SHRI HANUMAN DWADASH NAAM STOTRA श्री हनुमानद्वादशनाम स्तोत्र

SHRI HANUMAN DWADASH NAAM STOTRA

 ॥ श्री हनुमानद्वादशनाम स्तोत्र ॥


हनुमानञ्जनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल: ।

रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिङ्गाक्षोऽमितविक्रम: ॥

उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशन:।

लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा ॥


एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन: ।

स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत् ॥

तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।

राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन ॥


हनुमानजी के 12 नाम:

1- हनुमान

2 - अंजनिपुत्र

3 - वायुपुत्र

4 - महाबल

5 - रामेष्ट

6 - फाल्गुनसखा

7 - पिंगाक्ष

8 - अमितविक्रम

9 - उदधिक्रमण

10 - सीताशोकविनाशन

11 - लक्ष्मणप्राणदाता

12 - दशग्रीवस्य दर्पहा


1208 पाठ करें संकल्प लेके हनुमान द्वादश नाम का समस्त समस्याओं के निराकरण के लिए 

 गृह क्लेश दूर करने के लिए प्रति दिन 9  पाठ करें

अनिंद्रा के लिए प्रति दिन धीरे धीरे सोने से पहले 1  पाठ करें

शत्रु बाधा के लिए 120  पाठ 42  दिन तक करें संकल्प लेकर 

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )