Monday, August 4, 2025

ATYANT DURLABH SHABAR KUNJIKA STOTRA अत्यंत दुर्लभ शाबर कुंजिका स्तोत्र

 ATYANT DURLABH SHABAR KUNJIKA STOTRA अत्यंत दुर्लभ शाबर कुंजिका स्तोत्र

देवी की आराधना में तांत्रोक्त   सिद्ध कुंजिका  स्तोत्र का बहुत महत्व है | तंत्र साहित्य में रुद्रायमल तंत्र की सर्वोत्तम कुंजिका असंभव को संभव करने वाली भगवती शाबर कुंजिका साधना मानी जाती है | हर देवी-देवता की अलग-अलग कुंजिका काही गई है | शाबर तंत्र  परंपरा में भगवती की कुंजिका, भगवती शाबर कुंजिका यदि कोई आस्था से नित्य करता है तो उसको दैहिक, भौतिक और दैविक किसी भी प्रकार के सुखों की कमी नहीं रह जाती है, ऐसा तंत्र के साधकों और मर्मज्ञों का मत है | कुंजिका का अर्थ होता है चाबी | और वास्तव में तंत्र जगत की यह वो चाबी है जो भाग्य खोने की शक्ति रखती है | 

भगवती शाबर कुंजिका तंत्र जगत की वो गुप्त और रहस्यमई विधा है, जिसका अभी तक अनेक लोगों को ज्ञान नहीं है | 

अत्यंत दुर्लभ शाबर कुंजिका स्तोत्र -

गौराशंकर दो रुप एक मूरत करै शबद जीव हित में ।  

मातिका का कवन फल का हेतु विध प्रयोजन कहो हे प्राननाथ । 

नौ आखर जोड़कर बावन का पूरवारध । 

आसन छोड़ माई चलै करे अन्तरवास । 

स्वयं बतावे स्वयं ले आवे सब परत खोल धावे । 

जो उलटा चले तो सब हित पर जो फलै अचरज करै । 

कहै औघड़नाथ इमे बसे गौरा संग मोर प्रान ।।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )